1.आप चौंक जायेंगे जब आप देखेंगेकि कोका कोला का इस्तेमाल टायलेट धोने में भी किया जा सकता है.2.आपके पेट में एक दुसरा दिमाग होता है जिसे एनट्रेरिक नर्वस सिस्टम कहते हैं। इसी से अंग्रेजी में अक्सर कही जाने वाली लाइन ‘गट फीलिंग’ आती है.3.महिलाएं सामान्य तौर पर ऐसे सवाल पुछती हैं जिनके जवाब उन्हें पहले से पता होते हैं, इसलिये बेहतर होगा कि आप सच ही कह दें.4.ज्यादा सोचना एक किस्म की निराशा की तरफ बढता है और आप खुद को सामाजिक और भावनात्मक तौर पर अकेला पाते हैं.5.ऑस्ट्रेलिया की खोज जेम्स कुक ने की थी.6.आप जिस लिफ्ट में हैं और वो नीचे गिर रही है तो आप लिफ्ट के बीच में लेटकर खुद को बचाएं.7.जब आप झूठ बोलते है आपकी नाक गर्म हो जाती है.8.अगर आप किसी को पहले से संदेश भेजते हैं तो 90 प्रतिशत संभावना है कि वो इंसान आप में रुचि नहीं रखता है.9.होमोसेक्सुएलिटी को स्वीडन में 1979 तक एक बीमारी समझा जाता था.10.बिल्लियां अपने चेहरे को अगर किसी चीज से घिसती हैं तो उसका मतलब है कि वो उसे अपनी चीज समझती हैं.11.अगर आप हेडफोन का एक घंटे तक इस्तेमाल करते हैं इसका मतलब होता है कि आपके कानों में बैक्टिरिया 700 गुना तक बढ गये हैं.12.न्यूयॉर्क शहर का निक नेम बिगएप्पल है.13.नोट कागज का नहीं बल्कि कॉटन का बनता है.14.अगर आप किसी से सेक्स करना चाहते है तो आपकों उनसे झूठ बोलने में मुश्किल होगी.15.गुदगुदी प्राचीन चीन में प्रताड़ित करने का एक तरीका था क्योंकि इसके कोई निशान नहीं छूटते.16.दिन में सपने देखना आपके दिमाग के लिये फायदेमंद होता है। इससे आप रचनात्मक बनते हैं.17.80 प्रतिशत लोग अपनी रातों को पुराने संवाद याद करते हुए बिताते हैं और सोचते हैं कि उन्हें क्या कहना चाहिए था.18.अगर बैकग्राउंड में हल्का संगीत बज रहा हो तो आप अधिक ध्यान से कार्य करते हैं.19.चार्ज होते हुए मोबाइल का इस्तेमाल करने से उसकी बैटरी खराब हो सकती है। यही कारण है कि चार्जर का तार
computer tips and trick, new tricks on windows7 hindi pc tips and tricks Popular Computer Tricks and Tips in Hindi Internet tips and tricks in Hindi - हिंदी में इन्टरनेट से जुडी ... mobile tips and tricks in hindi computer magic tricks in hindi android mobile tips in hindi computer tricks and secrets in hindi
Translate
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
Hindi Pc Duniya: check pending request on facebook trick, चेक पेंडि... : कभी कभी हम फेसबुक पर बहुत सारी रिक्वेस्ट भेजते हे ! उनमे से कही तो ...
No comments:
Post a Comment