Translate

Sunday, November 27, 2016

अगर मोबाइल मे पेटर्न लॉक भूल गये हो, तो मिनटो मे ऐसे खोले



स्मार्टफोन मे कभी कभी हमसे धोखे से ग़लत पेटर्न लॉक हो जाता है या कभी-कभी हम ऐसा पेटर्न सेट कर देते है जिसे हम बाद मे भूल भी जाते है।

वैसे तो जब हम नया स्मार्टफोन लेते है तब हम अपना गूगल मे gmail अकाउंट बनाते है जिसे प्लेस्टोर को स्टार्ट करने मे भी  काम आता है...और अगर हम पेटर्न लॉक भूल जाते है तो वहाँ हम इस gmail अकाउंट से उसे फ़िर से खोल सकते है लेकिन शर्त ये कि आपके मोबाइल का data connection ऑन होना चाहिये लेकिन ऐसा बहुत कम होता है..जब भी हम पेटर्न लॉक भूलते है और स्क्रीन लॉक करते है तब ज्यादातर data connection ऑफ होता है..और ऐसे मे हमारा लॉक रिकवर करना सम्भव नही है।

इन्हें भी पढ़ें:
क्या करें कि मोबाइल इंटरनेट पैक चले ज्यादा?

13 बातें, जो GOOGLE आपके बारे में जानता है| क्या? यहाँ देखो

google par aapki Information आप रोज गूगल की कई वेब सेवाओं का प्रयोग करते है, जैसे गूगल सर्च, गूगल क्रोम ब्राउज़र, गूगल मैप, यूट्यूब, एंड्राइड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम, हिंदी कीबोर्ड इत्यादि। इन सेवाओं का प्रयोग करने के दौरान GOOGLE हमारे बारे में बहुत सी जानकारियां और सूचनाएं हासिल करता है और उनको सहेज कर रखता है, जिनके प्रयोग से गूगल हमें हमारे लिए अनुकूल सेवाएं और जानकारियां उपलब्ध करवाता है।
आप रोज गूगल की कई वेब सेवाओं का प्रयोग करते है, जैसे गूगल सर्च, गूगल क्रोम ब्राउज़र, गूगल मैप, यूट्यूब, एंड्राइड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम, हिंदी कीबोर्ड  इत्यादि।

इन सेवाओं का प्रयोग करने के दौरान GOOGLE हमारे बारे में बहुत सी जानकारियां और सूचनाएं हासिल करता है और उनको सहेज कर रखता है, जिनके प्रयोग से गूगल हमें हमारे लिए अनुकूल सेवाएं और जानकारियां उपलब्ध करवाता है।


यहाँ देखें GOOGLE हमारे बारे में क्या क्या जानता है?

1. अभी तक GOOGLE में जो जो खोजा है:

आपने अभी तक जो कुछ भी GOOGLE में लिख कर खोजा है, वे सभी कीवर्ड और वाक्य गूगल में स्टोर रहते है, उनको आप निम्न लिंक पर जाकर देख सकते है, (ये सिर्फ आपको ही दिखाई देगा, किसी और को नहीं और उनको देखने के लिए आपको अपने GOOGLE अकाउंट में लोगिन करना होगा)

https://history.google.com/history/

2. गूगल की सेवाओं पर आपकी सभी गतिविधियाँ

आपने GOOGLE की अलग अलग सेवाओं में अपने गूगल अकाउंट से लोगिन करके जो कुछ भी किया है, उसका पूरा रिकॉर्ड आप निम्न लिंक पर जाकर देख सकते है:

https://myactivity.google.com/myactivity

3. आपके द्वारा गूगल पर दी गयी व्यक्तिगत जानकारियां

आपने गूगल खाते बनाते समय या बाद में प्रयोग करते समय जो भी व्यक्तिगत जानकारियां जैसे मोबाइल नंबर, जन्म दिन इत्यादि गूगल पर दी है, उन्हें निम्न लिंक पर जाकर देख सकते है:

https://myaccount.google.com/privacy?pli=1#personalinfo


4. किन किन मोबाइल, टेबलेट और कंप्यूटर से गूगल पर लोगिन किया है

hindi बेहतरीन फेसबुक ट्रिक्‍स और टिप्‍स हिन्‍दी में


फेसबुक पर भारत में लगभग 8 करोड से ज्‍यादा यूजर हैं, और वह प्रतिदिन फेसबुक पर पोस्‍ट करते हैं और एक दूसरे की पोस्‍ट को शेयर करते हैं, लेकिन कभी कभी जल्‍दबाजी में कोई कोई यूजर उल्‍टी सीधी पोस्‍ट कर देता है, जिसके कारण वह अन्‍य यूजर द्वारा डिसलाइक कर दिया जाता है या तो ब्‍लाक कर दिया जाता है, इसलिये फेसबुक पर भी शालीनता का परिचय दें, गाली या अपशब्‍द का प्रयोग न करें, क्‍योंकि जब आप फेसबुक पर कोई पोस्‍ट करते हो या किसी और की पोस्‍ट पर कमेन्‍ट करते हो तो आपसे जुडे सभी लोगों की वाल पर उसका मैसेज जाता है, इसलिये फेसबुक पर कमेन्‍ट या पोस्‍ट करने से पहले इस बात के बारे में अवश्‍य सोच लें।
---------------------------------------------
फेसबुक पर पोस्‍ट करने के साथ फोटो भी लगायें
---------------------------------------------

How to share PC to PC

घर में दो कंप्यूटर आ गए हैं - एक डेस्कटॉप और एक लैपटॉप, या फिर दोनों डेस्कटॉप या दोनों लैपटॉप। आपको जरूरत है एक बड़ी-सी मूवी या गेम को एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में डालने की। पेन ड्राइव छोटी पड़ गई है क्योंकि फाइल बड़ी है। अब क्या करें? क्या डीवीडी बर्न करके डेटा ट्रांसफर करें? उसमें बहुत वक्त लग जाएगा और डीवीडी (डिस्क) भी खरीदकर लानी होगी।


लेकिन ठहरिए! आप दोनों कंप्यूटरों को आपस में जोड़ भी तो सकते हैं। उसी तरह जैसे दफ्तरों में कंप्यूटर आपस में एक-दूसरे से जुड़े होते हैं, नेटवर्क के जरिए। कैसे, बता रहे हैं बालेन्दु शर्मा दाधीच : अगर आपको घर में दो कंप्यूटरों में डेटा ट्रांसफर करना हो तो जरूरत है तो सिर्फ एक केबल (तार) की, जिसे ईथरनेट क्रॉसओवर केबल कहते हैं।

दोनों कंप्यूटरों में नेटवर्क कार्ड भी होना चाहिए, जो आज लगभग हर कंप्यूटर में पहले से ही लगा आता है। अगर

यदि आपका कम्प्यूटर हैंग हो जाये तो यह Trick आजमाए:

कम्प्यूटर टिप्स Computer Tips - यदि आपका कम्प्यूटर हैंग हो जाये तो यह Trick आजमाए:-

कम्प्यूटर टिप्स Computer Tips - यदि आपका कम्प्यूटर हैंग हो जाये तो यह Trick आजमाए:-
-- Shift Ctrl Esc बटन दबाएँ.
-- अब " END TASK " पर क्लिक करें.
-- Enter दबाएँ.    अब आप अपने PC के सभी Specification देख सकते हैं.

कम्प्यूटर टिप्स Computer Tips - यदि आपका कम्प्यूटर हैंग हो जाये तो यह Trick आजमाए:-

कम्प्यूटर टिप्स Computer Tips - यदि आपका कम्प्यूटर हैंग हो जाये तो यह Trick आजमाए:-


कम्प्यूटर टिप्स Computer Tips - यदि आपका कम्प्यूटर हैंग हो जाये तो यह Trick आजमाए:-


-- Shift Ctrl Esc बटन दबाएँ.
-- अब " END TASK " पर क्लिक करें.
-- आपका कम्प्यूटर चलना शुरू हो जायेगा.



कम्प्यूटर टिप्स Computer Tips - ऐसे देखें अपने कम्प्यूटर का पूरा Specification:-


कम्प्यूटर टिप्स Computer Tips - ऐसे देखें अपने कम्प्यूटर का पूरा Specification:-

-- Run में जाएँ.
-- टाइप करें dxdiag 
-- Enter दबाएँ.
   अब आप अपने PC के सभी Specification देख सकते हैं.

कम्प्यूटर टिप्स Computer Tips :- अपने कम्प्यूटर में किसी भी text को voice में ऐसे बदलें :-


कम्प्यूटर टिप्स Computer Tips :- अपने कम्प्यूटर में किसी भी text को voice में ऐसे बदलें :-

-- run में जाएं 
-- टाइप करें control speech  
-- कोई भी text लिखें ,यह voice में कनवर्ट Convert हो जायेगा।


कम्प्यूटर टिप्स Computer Tips :-


कम्प्यूटर टिप्स Computer Tips :-
ऐसे करें अपने टास्क बार Task Bar को Auto Hide -  

Task Bar में Right Click करें.
Properties में क्लिक करें.
Auto hide the task bar सलेक्ट करें
OK.

Saturday, November 26, 2016

Computer tips and tricks - कंप्यूटर टिप्स और ट्रिक्स

कंप्‍यूटर (Computer) के जबरस्‍त टिप्स और ट्रिक्स (tips and tricks) कंप्यूटर एक्सपीरियंस काे बढाने में आपकी मदद करेंंगे - Computer tips and tricks 

कंप्यूटर टिप्स और ट्रिक्स - Computer Tips and Tricks

General computer tips


Tag - Amazing PC,  Internet Tricks, Best PC Tips And Tricks, Useful Computer Maintenance Tips And Tricks, computer tips & tricks

HACK and FIND WIFI PASSWORD IN ONE MINUTE without any software

िलायंस जिओ ( Reliance Jio ) जैसी सर्विस आने से कई लोगों ने अपने घरों में WiFi Router लगा लिया है, सुरक्षा के लिये इसमें Network Security Key के तौर पर Password भी लगाया है, आपको बता दें कि Reliance Jio से एक साथ 10 डिवाइस कनेक्‍ट की जा सकती हैं, लेकिन कभी कभी WiFi का पासवर्ड भूलने की वजह सेे यूजर्स डिवाइस कनेक्‍ट नहीं पाते हैं, एक बहुत आसान तरीका है जिससे आप 1 मिनट में अपने WiFi का Password पता कर सकते हैं, आईये जानें (Wifi Ka Password Kaise Janane Ka Tarika)



>बिना पासवर्ड के शेयर करें
>ाई फाई का फायदा उठायें लेकिन सावधान से





विंडोज 7 में वाई फाई का पासवर्ड कैसे पता करे ( How to Know Wifi Password In Windows os)




  • विंडोज 7 में आपको टास्‍कबार में Wireless network कनेक्शन का Icon दिखाई देेगा इस पर क्लिक करें,
  • इसमें Open Network and Sharing Center के ऑप्शन पर क्लिक करें 

  • यहॉ आपको Connections सेक्शन पर जाकर अपने वाई-फाई नेटवर्क पर आपने जो भी नाम दिया हो वह आपको वहॉ दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें. 
  • इसके बाद Wireless Properties बटन पर क्लिक करें. 
  • यहॉ आपको Security टैब दिखाई देगी, इस पर क्लिक कीजिये, 
  • यहॉ Show Characters चैक बॉक्‍स पर टिक करें, 
  • बस हो गया आपको वाई-फाई का पासवर्ड मिल जायेगा
Wifi ka password pata kaise kare, Saved Wi-Fi Password Kaise Dekhte Hai, WI-FI PASSWORD PATA KARNE KA AASAN TRIKA, WiFi ka password kaise pata kare, WiFi Password Kaise Pata Kare Jane Apne Computer Aor Mobile Me, How to Find Your Wi-Fi Password, How to retrieve Wi-Fi passwords saved on your PC