स्मार्टफोन मे कभी कभी हमसे धोखे से ग़लत पेटर्न लॉक हो जाता है या कभी-कभी हम ऐसा पेटर्न सेट कर देते है जिसे हम बाद मे भूल भी जाते है।
वैसे तो जब हम नया स्मार्टफोन लेते है तब हम अपना गूगल मे gmail अकाउंट बनाते है जिसे प्लेस्टोर को स्टार्ट करने मे भी काम आता है...और अगर हम पेटर्न लॉक भूल जाते है तो वहाँ हम इस gmail अकाउंट से उसे फ़िर से खोल सकते है लेकिन शर्त ये कि आपके मोबाइल का data connection ऑन होना चाहिये लेकिन ऐसा बहुत कम होता है..जब भी हम पेटर्न लॉक भूलते है और स्क्रीन लॉक करते है तब ज्यादातर data connection ऑफ होता है..और ऐसे मे हमारा लॉक रिकवर करना सम्भव नही है।
इन्हें भी पढ़ें:
क्या करें कि मोबाइल इंटरनेट पैक चले ज्यादा?
एंड्राइड मोबाइल फ़ोन पर सिर्फ बोल कर कैसे लिखें ?
ये बातें रखें ध्यान तो जल्दी डिस्चार्ज नहीं होगी मोबाइल की बैटरी
अपना मोबाइल हैकिंग से कैसे बचाएँ
मोबाइल फ़ोन में नेटवर्क सिग्नल अच्छा नहीं आता है, तो करें ये उपाय
मोबाइल फोन की मेमोरी स्पेस कम हो जाये तो क्या करें?
अपने मोबाइल से दूसरे मोबाइल की लोकेशन कैसे ट्रैक करते है
मोबाइल फोन बेचने से पहले उसे पूरा डिलीट कैसे करें चुटकियों में
अपने आस-पास कौनसा मोबाइल नेटवर्क सबसे अच्छा है, इसे जानने का आसान तरीका
इन 5 टिप्स से रखे अपना मोबाइल बेहतर और सुरक्षित
मोबाइल का IMEI नंबर कैसे पता करें
ऐसे मे आप नज़दीकी मोबाइल शो रूम मे जाओगे और वहाँ पैसे देकर लॉक को सॉफ़्टवेयर से ओपन करवाओगे
लेकिन आज हम आपको ऐसी ट्रिक बतायेंगे जिससे आप घर बैठे आसानी से पेटर्न लॉक को खोल लोगे...फ़िर आपका data connection ऑन रहे या ऑफ, तो आइये हम आपको बताते है इस लॉक को तोड़े कैसे।
ऐसे करे अपने ऐंड्रॉड स्मार्ट फोन का पेटर्न अनलॉक
इस तरीक़े में आपके मोबाइल का डेटा उड़ सकता है, तो उसे कहीं बैकप कर लें और मेमोरी कॉर्ड भी निकाल कर अलग रख लें।
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन को स्विच ऑफ करदे
2. उसके बाद
Micromax, Lava और Intex का मोबाइल हो तो, स्विच ऑफ करने के बाद Volume + और Volume- और power का बटन एक साथ दबाएं और
अगर Samsung का फोन है तो Volume + Power और Home का बटन एक साथ दबाये
3. इसमें से आप Wipe data/factory reset का आप्शन चुने Power बटन या Home या volume बटन से आप्शन सेलेक्ट करे
4. Yes delete all user data आप्शन सेलेक्ट करे
5 . उसके बाद Reboot का आप्शन चुने और बस आपके फोन का लॉक खुल गया है
तो दोस्तो ऐसे आप अपने मोबाइल का पेटर्न अनलॉक कर सकते हो
धन्यवाद
No comments:
Post a Comment